Cultural Event / 20-Jun-2023

TRIBUTE TO UNSUNG HEROES OF LADAKH, HUNDERMAN,KARGIL

करगिल  के अज्ञात, अनाम नायकों को श्रद्धांजलि, हुंडरमैन,लद्दाख 

आज़ादी का अमृत के तत्वाधान में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन डेवलोपमेंट एंड चेंज तथा लद्दाख फांडे त्सोग्स्पा (एलपीटी) की जिला इकाई के सहयोग से करगिल जिले के गांव हुंडरमैन ब्रोक में क्रांतितीर्थ-क्रांतिधारा के शहीदों को श्रद्धांजलि'' विषय पर क्रांतितीर्थ का  कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन गांव के स्कूल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के गायन के साथ हुई। ग्राम समिति के मुख्य सदस्य इलियास ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुख्य पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए सभी को गांव के इतिहास का वर्णन किया। गुलाम मोहम्मद खान, (प्रधानाचार्य, सुरु वैली पब्लिक स्कूल, कारगिल) ने पूर्व सैनिकों का स्वागत किया और उन्हें पारंपरिक लदाखी खतक  से सम्मानित किया। पूर्व सैनिक कल्याण ट्रस्ट कारगिल के अध्यक्ष हाजी अहमद मुख्य अतिथि थे। उन्होंने पूर्व सैनिकों के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी साथ ही सभी युद्धों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कुलियों को भी याद किया। उन्होंने बताया कि जब 1999 के युद्ध में सीमावर्ती इलाकों के सभी ग्रामीणों को अन्य सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया तब भी इस गांव के लोग सेना को रसद, राशन और हथियारों का समर्थन करते रहे। लोगों की बहुत सारी कहानियाँ हैं जिसके कारण उनका जीवन बदल गया। हम इन सभी लोगों की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।"
क्रांतितीर्थ के नाम पर कार्यक्रम आयोजित करने के उद्देश्य के बारे में बोलते हुए विशिष्ट अतिथि श्री परमीत ने कहा, ''तीर्थ वह स्थान है जिसे हम पवित्र मानते हैं और वहां जाने से भावनात्मक और मानसिक संतुष्टि मिलती है। जिस भूमि पर देश के वीर जवानों का खून बहा है वह स्थान किसी तीर्थ से कम नहीं है। यह कार्यक्रम उन पुरखों को समर्पित है जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। यह कार्यक्रम उन लोगों को भी समर्पित है जिन्होंने उस आजादी को बचाने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया, सहयोग के लिए दिन-रात मेहनत की। हम दोबारा गुलाम न हो सकें, कोई हमारे देश की तरफ आंख उठाकर न देख सके, इस देश को तोड़ने की कोशिश न कर सके। इन सबके लिए हमें संगठित होना चाहिए, एकजुट होना चाहिए, देश के लिए अच्छा सोचना और  अच्छे कार्य करना बहुत आवश्यक है”।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिकों और वीर पुरुषों और महिलाओं को धन्यवाद देकर लद्दाख फांडे त्सोग्स्पा और हुंडरमैन ग्राम समिति के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का समापन किया।
 

Banner

KRANTITEERTH © . All Rights Reserved.