सांस्कृतिक कार्यक्रम
आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में सीएआरडीसी यानी सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज द्वारा संस्कार भारती के सहयोग से संचालित क्रांति तीर्थ श्रंखला की कड़ी में शुक्रवार को ताजगंज स्थित ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा गुमनाम क्रांतिकारियों को नमन किया गया।
स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देश रंगीला, दुश्मन के छक्के छुड़ा दें हम इंडिया वाले, हे तेज तिलक तलवार शिवाजी जैसे गीतों पर भावपूर्ण प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
समारोह के दौरान बैप्टिस्ट स्कूल में पढ़ते समय यूनियन जैक उतारकर तिरंगा फहराने वाले, साईं की तकिया पर विदेशी वस्तुओं की होली जलाने वाले और यमुना किनारे नमक सत्याग्रह करने वाले आगरा के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय भूपाल सिंह कोठिया के सुपुत्र हरिमोहन सिंह कोठिया और पुत्रवधू श्रीमती सरला कोठिया का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार हरिमोहन सिंह कोठिया ने कहा कि भारत का प्रत्येक बच्चा राष्ट्र के लिए जिए और मरे। देशभक्ति का यही भाव जगाने के लिए क्रांतिवीरों की स्मृति में क्रांति तीर्थ श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है।
क्रांति तीर्थ श्रृंखला के मंडल समन्वयक और वरिष्ठ साहित्यकार राज बहादुर सिंह राज ने क्रांति तीर्थ श्रंखला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। समारोह का संचालन नीरज लता ने किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य संजय अग्रवाल, प्रबंधक ऋतु अग्रवाल और ताहिर सिद्धकी ने अतिथियों का स्वागत किया।