क्रांतिकारी मंगल पांडे और रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को नाटक द्वारा साकार किया।
आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में सीएआरडीसी द्वारा संस्कार भारती के सहयोग से संचालित क्रांति तीर्थ श्रंखला की कड़ी में रविवार को केके नगर- सिकंदरा स्थित प्रताप पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने क्रांतिकारी मंगल पांडे और रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को नाटक द्वारा साकार किया।
मातृ दिवस पर विशेष रूप से आमंत्रित माताओं के समक्ष भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने स्वतंत्रता आंदोलन को जीवंत कर दिया। अनस खान, बाल किशन राजपूत, राम जी, देव यादव, उत्कर्ष दुबे, हिमांशु तोमर, रोहित और हर्षिता ने नाटकों में विभिन्न किरदारों को सजीव किया।
संस्कार भारती के अखिल भारतीय संरक्षक बांकेलाल गौड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। आलोक आर्य भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम-संयोजक राज बहादुर सिंह राज ने कहा कि तकनीकी विज्ञान और सुख- सुविधा के इस युग में भावी पीढ़ी को अपने अतीत से परिचित कराना बेहद आवश्यक है, तभी वह देश के उत्तरदाई नागरिक बन सकेंगे। क्रांति तीर्थ श्रंखला इस दिशा में महती भूमिका का निर्वाह कर रही है।
सरस्वती शिशु मंदिर, कमला नगर के प्रधानाचार्य रविंद्र तिवारी ने मुख्य वक्ता के रूप में उद्बोधन देते हुए उपस्थित माताओं का आव्हान किया कि वे अपने बालकों को देशभक्ति के संस्कार प्रदान करें।
संस्कार भारती के जिला महामंत्री यतेंद्र सोलंकी ने सभी का स्वागत किया। विद्यालय के निदेशक रणवीर सिंह सोलंकी ने सभी का आभार व्यक्त किया। राजकुमारी, पुष्पा, सुगंधा गुप्ता, शिवानी राजपूत, रमा सोलंकी और उमा सोलंकी ने व्यवस्थाओं को संभाला।