Institutional Activities / 10-May-2023

निबंध प्रतियोगिता एवं नृत्य समूह नृत्य प्रतियोगिता

निबंध प्रतियोगिता एवं नृत्य समूह नृत्य प्रतियोगिता

आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर क्रांति तीर्थ कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत दिनांक 10 मई को रजनी
भट्ट जी के निर्देशन में आर एन के वी गर्ल्स इंटर कॉलेज औरंगाबाद, मथुरा में निबंध प्रतियोगिता एवं नृत्य
समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में
सी. ए. आर. डी. सी व संस्कार भारती के संयोजन से संपन्न हुआ । इसमें समस्त विद्यार्थी भारत माता चित्रित
टोपी या बैच को धारण किये हुये थे । विद्यार्थियो ने स्वत्रंत्रता संघर्ष से जुड़े विषयों पर निबंध लिखा, जिसके लिए
उन्हें प्रमाण पत्र व पुरस्कार राशि दी गयी ।
जिसमें मुख्य रुप से स्वतंत्रता सेनानी श्री राम हेत सिंह जी के विषय में बच्चों को अवगत कराया गया और 1857
से 1947 तक देश की स्वतंत्रता संग्राम की वीर गाथा के विषय में जानकारी दी गई इसमें मुख्य रूप से उमा शर्मा
दीदी सीमा मिश्रा जी नीलम खंडेलवाल जी सुधा चौधरीजी   श्रीमती पुष्पा विष्ट जी प्रतिमा शर्मा जी सुनीता गोला
जीगौरव शर्मा जी एवं योगिता जी मौजूद रहे।

Banner

KRANTITEERTH © . All Rights Reserved.