स्वतंत्रता सेनानी चित्रकला प्रतियोगिता
10 मई को फिरोजाबाद शास्त्री मार्केट, सरस्वती शिशु मंदिर, गौशाला में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में सी. ए. आर. डी. सी व संस्कार भारती के संयोजन के माध्यम से राष्ट्र जागरण का पर्व क्रांतितीर्थ की कड़ी में स्वतंत्रता सेनानी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्ड शीट पर चित्रांकन कर बहुत ही सुंदर सुंदर वीर सेनानियों के चित्र बनाएं उक्त कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से पुरस्कृत भी किया गया । मंगल पाण्डेय, भगत सिंह, गाँधी जी, सुभाष चन्द्र बोस, तिलक, रानी लक्ष्मीबाई आदि अनेकों महापुरुषों व अनेक एतिहासिक घटनाओं का चित्रण किया गया । स्कूल विद्यार्थियो के मध्य राष्ट्र भावना के लिए यह एक सम्यक प्रयास था ।
इस अवसर पर अनुग्रह गोपाल अग्रवाल, रमेश चंद्र बंसल, संजीव जैन, प्रवीन अग्रवाल (सेवा सदन )रवि शंकर छिब्बर, मयंक सारस्वत, शैलेश अग्रवाल, उमेश गुप्ता, रविंद्र कुमार बंसल, प्रवीन अग्रवाल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, विकास चंद्र बंसल, हरिओम वर्मा, अर्पित चित्रांश, नरेंद्र बंसल, उद्देश्य तिवारी, हरिओम अरोरा, दयाशंकर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।