Public Address / 09-May-2023

महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं उनका सम्मान

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में सी. ए. आर. डी. सी के संयोजन के माध्यम से राष्ट्र जागरण का पर्व क्रांतितीर्थ 09 मई 2023' को महानगर फिरोजाबाद में मनाया गया। इस बार एक अभियान के रूप में क्रांतितीर्थ फ़िरोज़ाबाद में बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित हुआ।
कार्यक्रमों की श्रंखला में 9 मई 2023' को  गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा  पर माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया एवं आजादी के तराने गाए गए। उनके आदर्श, अहिंसा का पाठ, सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा को दोहराते हुए ये बताया गया  कि उन्होने अंग्रेजों के सामने एकता और अहिंसा को एक मजबूत संकल्प के तौर पर किस प्रकार प्रदर्शित किया।  गांधी जी के बिहार मे चंपारन और गुजरातमे खेड़ा के आंदोलनों ने किसानो के मुद्दों को देशव्यापी आंदोलन बनाया। उन्होंने असहयोग आंदोलन,सविनय अवज्ञा आंदोलन,भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व कर अंग्रेजी शासन को ज़बरदस्त चुनौती दी।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमान सुनील पेंगोरिया जी ने कहा के स्वतंत्रता किन बलिदानों के कारण मिली उनको हमें अवश्य याद रखना चाहिए तथा उन बलिदानों के परिवारों का भी सम्मान करना करना एक बेहद अच्छी पहल है

Banner

KRANTITEERTH © . All Rights Reserved.