Public Address / 09-May-2023

चंद्रशेखर जी आजाद की प्रतिमा की सफाई कर स्नान आदि करा कर उनका माल्यार्पण

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में सी. ए. आर. डी. सी के संयोजन के माध्यम से राष्ट्र जागरण का पर्व क्रांतितीर्थ 09 मई 2023' को महानगर फिरोजाबाद में मनाया गया। इस बार एक अभियान के रूप में क्रांतितीर्थ फ़िरोज़ाबाद में बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित हुआ।
कार्यक्रमों की श्रंखला में 9 मई 2023' को चौथा कार्यक्रम सदर बाजार स्थित चंद्रशेखर जी आजाद की प्रतिमा पर हुआ जिसमें प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया एवं देशभक्ति के नारों से परिसर गुंजायमान हो गया। 

वक्ताओं ने याद दिलाया कि कैसे बचपन से ही चंद्रशेखर आजाद के दिल में देशप्रेम की भावना भरी हुई थी। अंग्रेजों को सबक  सिखाने  और देश को गुलामी से आजाद कराने के मकसद से उन्होंने कई क्रांतिकारी अभियान किये। फरवरी, 1931 को चन्द्रशेखर आज़ाद अपने दो साथियों से इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में जब मिले, तभी एक मुखबिर की सूचना पर  पुलिस ने पार्क को घेर लिया और आजाद को समर्पण करने का आदेश दिया। आजाद अकेले ही बहादुरी से लड़े और तीन पुलिसवालों को मार दिया। पुलिसकर्मियों से लङते समय वह पूरी तरह से घायल हो गये और उनके बंदूक की गोलियाँ भी समाप्त हो रही थी। आजाद ने अपनी बंदूक की अंतिम गोली अपने सिर पर दाग दीऔर  अपनी प्रतिज्ञा पूरी की कि वह जीवित ब्रिटिश सरकार के हाथ न आएंगे।
उपरोक्त कार्यक्रम में संस्कार भारती के सर्वश्री हरिओम वर्मा पूर्व पार्षद प्रमोद राजोरिया मयंक सारस्वत, रमेश चंद्र बंसल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, उमेश गुप्ता, शैलेश अग्रवाल, सुनील पेंगोरिया, डीके सिंह, उद्देश्य तिवारी, प्रवीन अग्रवाल, सेवा सदन नितेश अग्रवाल, जन विकास चंद्र बंसल, अजय गुप्ता, संजीव जैन, प्रवीन अग्रवाल, एवं अनुग्रह गोपाल उपस्थित थे। 

KRANTITEERTH © . All Rights Reserved.