Institutional Activities / 17-May-2023

भाषण प्रतियोगिता, देशभक्ति कविता प्रतियोगिता

आजादी के अमृत महोत्सव के  अंतर्गत  संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में  सेंटर् फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन  डेवलपमेंट एंड  चेंज ( सी.ए.आर.डी.सी)  द्वारा संस्कार भारती, मथुरा महानगर के सहयोग से  क्रांतितीर्थ कार्यक्रमों की श्रृंखला  जारी है। इस श्रंखला मे दिनांक 17 मई 2023 को भाषण प्रतियोगिता, देशभक्ति कविता प्रतियोगिता को आयोजित किया गया। 
इस क्रम मे दसवां कार्यक्रम ग्राम स्वाबलम्बी इंटर कॉलेज छटीकरा पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री बृजेंद्र कैशोरैया जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन तथा कलश पूजन के साथ हुआ।  श्री बृजेंद्र  कैशोरैया जी की स्वतंत्रता संग्राम में शौर्य और वीरता की गाथा को विद्यालय के बच्चों को सुनाया । तथा अपने राष्ट्र की आजादी के उस संघर्ष को भी याद दिलाया गया जिसमे श्री बृजेंद्र  कैशोरैया जी तथा अन्य क्रांतीतीर्थ ने अपना योगदान दिया ।  देशभक्ति कविता और भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने ऐसे गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जिन्होंने हंसते-हंसते मातृभूमि की रक्षा के खातिर गुलामी की बेड़ियों को काटने के खातिर स्वयं अनगिनत कष्टों को हंसते-हंसते सहा। जिन्हे इतिहास कभी नहीं भुला सकता तथा उनके द्वारा दिये गये बलिदानो को सदैव् स्मरण किया जायेगा। 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्कार भारती के उपाध्यक्ष श्री हिरदेश शर्मा जी ,कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण गोपाल सिंघल जी , श्री मनीष जी शोरावाला,  श्री अनूप माहेश्वरी जी एवं श्री राजेंद्र कैशोरिया जी विद्यालय की प्रधानाचार्य जी तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्य जी के संबोधन तथा इस कार्यक्रम मे 150 छात्र छात्राओं की उपस्थिति थी तथा अंत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ ।

Banner

KRANTITEERTH © . All Rights Reserved.