Cultural Event / 16-May-2023

स्वतंत्रता सेनानि गीत प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम

आजादी  के अमृत महोत्सव के अंतर्गत  संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में सेंटर् फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन  डेवलपमेंट एंड  चेंज ( सी.ए.आर.डी.सी)  द्वारा संस्कार भारती , मथुरा महानगर के सहयोग से क्रांतितीर्थ कार्यक्रमों की श्रंखला जारी है। जिसे पूरे देश मे संचालित किया जा रहा है । इसी कड़ी  मे दिनांक 16 मई 2023 को यह कार्यक्रम  आयोजित किया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई मे  प्रत्येक वो व्यक्ति जिसने देश को आज़ाद कराने मे अपना बलिदान दिया, उन सभी व्यक्तियो को याद करने तथा उन्हे श्रद्धांजलि देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।  
इस क्रम मे नवां कार्यक्रम कान्हा माखन पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ ब्रज के महान स्वतंत्रता सेनानी  बुद्धि लाल जी खंडेलवाल,  भगत सिंह एक ऐसा नाम जो आज भी युवाओ के दिलो में देशभक्तत की क्रांति  ला देता है  भगत सिंह को सब उनके क्रांतिकारी स्वाभाव के कारण जानते थे । परन्तु वे एक क्रांतिकारी के साथ चिंतक ,विचारक भी थे। उन्होंने समानता के विचार पर भी ज़ोर दिया।और चंद्रशेखर आजाद एक्  निर्भय व्यक्ति थे। जिन्होंने मृत्यु से कभी भय नहीं किया। उनके अनुसार वे ऐसे धर्म को मानते है जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है। उनका देश के प्रति प्रेम अमूल्य था । इन्ही मूल्यो को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन हुआ ।बच्चों को स्वतंत्रता की महान गाथा और वीर बलिदानियों के शौर्य और पराक्रम की अमर गाथा को चारु सिंघल द्वारा बताया गया ।गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति के पश्चात देशभक्ति गीतों पर नृत्य का बालिकाओं ने बहुत सुंदर प्रस्तुतीकरण किया । देशभक्ति गीत की प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभागी होकर अमर बलिदानियो और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया । छात्रों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य के माध्यम से उन अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल यदुवंशी जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मार्गदर्शक अमृत खंडेलवाल जी , शिव कुमार गुप्ता जी , महामंत्री भारत भूषण सिघलजी, श्री गोपाल प्रसाद खंडेलवाल जी अर्पित जी तथा विद्यालय के शिक्षकगण  उपस्थित रहे कार्यक्रम में लगभग 650 बच्चें उपस्थित रहे।
सभी ने उन महान क्रांतिकारीयो को याद किया, उन्हे श्रद्धांजलि दी।

Banner

KRANTITEERTH © . All Rights Reserved.