Institutional Activities / 15-May-2023

ब्रज वंदना स्वतंत्रता से संबंधित डांस प्रस्तुति एवं फैंसी ड्रेस कंपटीशन

आजादी के अमृत महोत्सव के  अंतर्गत  संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज (सी.ए.आर.डी.सी.) द्वारा संस्कार भारती, मथुरा महानगर के सहयोग से क्रांतितीर्थ कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है।
इस क्रम में सातवां कार्यक्रम दिनांक 15 मई,2023 को ज्ञानदीप शिक्षा भारती ,गोवर्धन रोड, मथुरा में आयोजित हुआ। 
कार्यक्रम का प्रारंभ बृज वंदना से हुआ। देश भक्ति एवं स्वतंत्रता सेनानी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने झांसी की रानी, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, सरोजिनी नायडू, जवाहरलाल नेहरु, रविंद्र नाथ टैगोर, तात्या टोपे एवं लाल बहादुर शास्त्री के रूप में प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 250 छात्रों ने भाग लिया संस्कार भारती के मार्गदर्शक गुप्ता जी ने बच्चों को इन स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेकर देश की उन्नति के लिए कार्य करने का आव्हान किया। विद्यालय के आदरणीय सचिव पद्मश्री श्री मोहन स्वरूप भाटिया जी ने महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री गिरिधर लाल जी भाटिया के विषय में उनके शौर्य की गाथा को तथा साथ ही अपने संस्मरण को बच्चों से साझा किए ।  
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संस्कार भारती के कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण गोपालजी, उपाध्यक्ष श्रीमती विनीता निगमजी, उपाध्यक्ष श्री राजकुमार खंडेलवाल जी, संगीत विधा प्रमुख श्रीमती मोनिका जैन जी, मंत्री नरेंद्र गोला जी तथा विद्यालय के शिक्षक श्री संदीप कुलश्रेष्ठजी मौजूद रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी नौटियाल जी ने किया।

Banner

KRANTITEERTH © . All Rights Reserved.